अजगर और मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप
देखे वीडियो……..
लक्सर के इस्माईपुर गांव के बाहर मेन रोड के बीचों बीच एक अजगर आने से अफरातफरी मच गई अजगर को देख काफी संख्या में भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रैस्क्यू कर सुरक्षित पथरी जंगल में छोड़ दिया। लक्सर के इस्माईपुर ओसपुर मुख्य मार्ग पर अजग आने से हड़कम्प मच गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची लेकिन करीब एक घन्टे तक अजगर सड़क के किनारे पड़ा रहा वन विभाग की टीम के पहुंचने पर ही ग्रामीणों की मदद से अजगर का टीम ने रेस्क्यू किया बताया जा रहा है कि अजगर ने एक डॉग अपना निवाला बना लिया है बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर से उल्टी करा कर वापस डॉग्स को बाहर निकालकर
अजगर को सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया। दूसरा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर स्थित वाटिका फार्म हाउस के पीछे बनी कॉलोनी में मगरमछ आने का है।
मगरमछ की दस्तक से कॉलोनीवासियों में बना दहशत का माहौल।
कॉलोनीवासियों ने मगरमछ निकलने की सूचना डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा को दी।
डीएफओ नीरज शर्मा ने तुरंत क्यूआरटी और वन विभाग की टीम को दिए मगरमच्छ पकड़ने के निर्देश।
मौके पर पहुची टीम ने काफी मसक्कत के बाद किया मगरमच्छ को काबू।
सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए मगरमच्छ को साथ ले गई वन विभाग की टीम।
बरसात के मौसम में लगातार रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहे जानवर।
देर रात की बताई जा रही घटना।