हेलोवीन पश्चिम का एक डरावना त्यौहार देखें वीडियो

हेलोवीन एक प्राचीन और डरावना त्योहार है, जो हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन, लोग भूत-प्रेत, डायन, कंकाल, वैम्पायर, वेयरवोल्फ और अन्य डरावने प्राणियों की तरह कपड़े पहनते हैं, कद्दू में मुंह काटकर मोमबत्ती जलाते हैं, और ‘ट्रिक-ओर-ट्रीट’ का खेल खेलते हैं।
कनाडा में भी हर घर के बाहर आपको विभिन्न प्रकार के डरावने बुत और डरावनी चीजे कार्टून के रूप में और खिलोनो के रूप में दिख जाएंगे

हेलोवीन का इतिहास प्राचीन सेल्टिक संस्कृति से मिलता है, जो 2000 साल पहले आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स, और प्राचीन फ्रांस में प्रचलित थी। सेल्टिक लोग 31 अक्टूबर को ‘समहेन’ (Samhain) का पर्व मनाते थे, जो समर के अंत (end of summer) का प्रतीक माना जाता है। समहेन की रात को माना जाता है कि मरे हुए आत्माएं (spirits of the dead) सक्रिय होकर प्रकट होती हैं, और समुद्री पार से ‘पुका’ (Pooka) के नाम से मशहूर प्रेत (ghost) का प्रकोप होता है। सेल्टिक पुरोहित (Celtic priests) ‘द्रुइड’ (Druids) कहलाते हैं, जो समहेन की रात को ‘समन’ (Saman) के सम्मुख प्रार्थना (prayer) करते हैं, जिसे ‘मौत का प्रभु’ (Lord of Death) माना जाता है
इस दिन बच्चे तरह तरह के डरावने कपड़े पहनते है मुखोटा लगते है और घर घर जाकर चॉकलेट टॉफी आदि मांगते है लोग भी खुश होकर बच्चों को खूब खाने का समान देते हैं