हरिद्वार
आज सडक पर चलते हुए एक अनोखा आदमी दिखाई दिया दूर से उसकी ऊंचाई काफ़ी अधिक दिखाई दें रही थी पास में आकर देखा तो वो अच्छा कलाकार दिखाई दिया वैसे इस तरह कि कलाकारी सब लोग बचपन से देखते आये हैं औऱ कुछ लोगो ने बचपन में ऐसे डंडो पर चल भी चुके होंगे, इसका नाम पापु सिंह हैं पूछने पर बताया कि वो राजस्थान से आया हैं औऱ कांवड़ के मेले में कलाकारी दिखाना चाहता हैं जिस से लोगो का मनोरंजन हो सके। कुछ भी हैं लोगो का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हो रहा हैं कुछ लोग सैफी लेते दिखाई दिए।











