अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अविक्षित रमन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह द्वारा दिये गये देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार के आश्वासन को नकारते हुए कोइ बदलाव ना होने पर जताया रोष
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अविक्षित रमन ने राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार के आश्वासन पर नकारते हुवे कोइ बदलाव ना होने पर रोष जताया है. पुरोहित- पंडा समाज व हकुक धारीयो द्वारा बोर्ड को लेकर आंदोलन चल रहा था जो वर्तमान सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी द्वारा सत्ता सम्भालते ही बोर्ड को पुनर्विचार में रख खत्म करने कॊ आश्वासन की बात की गयी थी. इसके बाद पुरोहित समाज द्वारा अपना आंदोलन खत्म कर दिया था. सरकार के ही मंत्री ने मुख्यमंत्री जी के आश्वासन को नकार सरकार के रूख को साफ़ कर पुरोहितॊ मे रोष पैदा करने का कार्य किया है. महासभा के प्रवक्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री जी से पर्यटन मंत्री द्वारा दिये गये बयान पर स्थिति साफ़ करने की मांग की है. साथ ही बोर्ड को तत्काल ही भंग कर पुरोहित समाज व पुजारीयो, हक हकुकधारीयो के हज़ारो लोगो को राहत देने की मांग भी की है. उन्होने कहा है कि यदि शीघ्र सरकार इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय नही लेती है तो महासभा इसपर नयी रणनीति बनाने के लिए तैय्यारी करेगी।