आफत की बारिश चारो तरफ पानी-देखें

घर से बेघर हुए बाढ़ पीड़ितो ने सरकार से लगाई गुहार

टनकपुर चंपावत

उत्तराखंड के चम्पावत टनकपुर में शारदा नदी उफान पर हैं। शारदा नदी के किनारे बसे लोगो के आशियाने नदी के पानी मे समा गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने पुलिस व आर्मी की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल धर्मशालाओं व स्कूलों में पहुंचाया। बेघर हुए लोगो ने सरकार से आशियाने की मांग की और कहा हमारे नुकसान की करे सरकार भरपाई। टनकपुर S.D.M.हिमांशु कफलटिया द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर बेघर हुए लोगों को सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है। और उनकी रहने खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। अबतक लगभग ढाई हजार लोगों को प्रशासन द्वारा मदद दी जा चुकी हैं।

चम्पावत टनकपुर के S.D.M.हिमांशु कफलटिया ने बताया कि 2013 से ज्यादा पानी इस शारदा का बड़ा है । लगातर हो रही बारिश से शारदा अपने उफान पर है। आसपास के रहने वाले लोग कुछ बेघर भी हुए है। अबतक ढाई हजार लोगों सुरक्षित निकाल कर दूसरी जगह रखा गया है।