हरिद्वार
हरिद्वार में हुए जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे है। नए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। आबकारी अधिकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई है। जिसमें सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और करीब चार हजार लीटर लहन नष्ट किया जा चुका है। हालांकि कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।












