आबादी क्षेत्र में गुलदार कड़ी मशक्कत के बाद हुआ पिंजरे में कैद -देखें वीडियो

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर गुलदार का किया सफल रेस्क्यू आबादी वाले क्षेत्र में चहलकदमी करता हुआ दिखा था गुलदार हरिद्वार

मंगलवार को सुबह हरिद्वार के रिहायशी इलाके मनसा देवी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। घंटों की मशक्कत के बाद राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुलदार को ट्रेकुलाईज किया। गुलदार के ट्रेकुलाईज होने के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।
राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क से सटे मनसा देवी मार्ग, काशीपुरा और भूरे की खोल क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों को गुलदार दिखाई दिया। क्षेत्र में गुलदार की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पार्क प्रशासन को दी। पार्क प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में गुलदार को खोजना शुरू किया। गुलदार दिखाई देने पर टीम के शूटर ने गुलदार को डार्ट से ट्रेकुलाईज किया गया। गुलदार के बेहोश होने पर टीम गुलदार को अपने साथ चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर जांच के लिए ले गई।

राजाजी टाइगर रिज़र्व के वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी का कहना है कि गुलदार पिछले चार पांच दिनों से मनसा देवी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में दिखाई दे रहा था। कई दिनों से गुलदार की जंगल से बाहर आने की सूचना प्राप्त हो रही है। आज भी स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गुलदार आने की सूचना विभाग को दी। गुलदार का क्षेत्र से सफल रेस्क्यू किया गया है। जांच के लिए गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। क्षेत्र में गुलदार लोगों को कभी भी हानि पहुंचा सकता था।