आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने तीन सीटों पर उतारे प्रतियाशी,चुनाव चीन केतली
हरिद्वार जनपद रूड़कीं के नेहरू स्टेडियम में पहुंचे आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को सुनने के लिए हज़ारों कार्यकर्ताओ की भीड़ जुटी। विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद की यह रैली काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए आज़ाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन,हक की लड़ाई के लिए आज़ाद समाज पार्टी को मज़बूत करना होगा और प्रतियाशियो को जिताना होगा।उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में तानाशाह सरकार है। लेकिन भीम आर्मी पूरी ताकत के साथ अपनी लड़ाई लड़ रही है। चंद्रशेखर आजाद ने रुड़की,खानपुर,झबरेड़ा इस तीन विधानसभा में अपने प्रतियाशियों की। पूरे पांच साल भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की और बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाया। जिस तरह से भाजपा कांग्रेस की सरकार उत्तराखण्ड में प्रदेश का विनाश कर करती रही हैं। उससे मुक्ति पाने का अब समय आ गया हैं। आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक आज़ाद समाज पार्टी की सरकार इस देश और प्रदेश में नही बनेगी तब तक इस समाज का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी छह मुद्दों पर काम करेगी। पहला काम आज़ाद समाज पार्टी हर भूमिहीन किसान को पट्टा देने का काम करेगी। युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, सरकारी सकूंलों में बेहतर पढ़ाई कराई जाए ,रोज़गार,और मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में केतली के निशान पर मोहर लगानी है।