पूर्व सीएम हरीश रावत के घर पर पंजाब सरकार और संगठन
सीएम चरणजीत चन्नी, अध्यक्ष नवजोत सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और स्पीकर के पीएस राणा पहुंचे पूर्व सी एम हरीश रावत के घर उसके बाद केदारनाथ के लिए गए रवाना
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने भी उनसे मुलाकात की। करीब आधा घंटा रुकने के बाद दोनों कांग्रेसी नेता वापस लौट गए।मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। हालांकि आसमान में हल्के बादल लगे थे। देखते ही यहां हल्की बर्फबारी होने लगी। पंजाब के दोनों नेता अपने तीर्थपुरोहितों के साथ मंदिर में गए। इस दौरान बाबा केदार की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिर में दर्शन के बाद तीर्थपुरोहितों के साथ उन्होंने मंदिर द्वार से लोगों का अभिवादन भी किया। करीब आधा घंटा केदारनाथ में रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से वापस लौट गए।
इस बीच हरीश रावत ने कहा मैं पहले से ही कह रहा था कि पंजाब में सब ठीक है और हम जीत की ओर अग्रसर है
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिधू ने कहा कि जहाँ धर्म होता है वहीं विजय होती है