उत्तरी हरिद्वार भारत माता पुरम के लोगों ने सीवर लाइन डलवाने हेतु दिया ज्ञापन

हरिद्वार

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव काफी करीब है और सरकार एवं नेता तमाम विकास के दावे कर रहे हैं, लेकिन उत्तरी हरिद्वार अभी भी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है उत्तरी हरिद्वार के भारत माता पुरम के निवासियों ने उनके छेत्र में सीवर लाइन न होने से चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे दी है और आज इसी क्रम में उन्होंने उत्तराखंड पेयजल निगम (गंगा) हरिद्वार का घेराव किया और परियोजना प्रबंधक आर के जैन से मांग की कि महाकुंभ निकलने के बाद भी अब तक काम नहीं चालू हो पाया है।

अधिकारी इस काम के पूर्व में शुरू होने का आश्वासन दिया था जिससे यहां की जनता आक्रोशित है और आज हम धरना प्रदर्शन करने आए हैं। इंजीनियर आर के जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी टेंडर निकालने की प्रक्रिया चालू होगी। उसके कुछ दिन बाद वर्क आर्डर जारी होगा एवं उसके बाद सिवर लाइन डालने का कार्य चालू किया जाएगा।

महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद ने कहा कि भारत माता पुरम एवं उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन अभी भी ना डलना दुर्भाग्य की बात है।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी स्वामी हरि चेतनानंद, श्री महंत हनुमान दास, श्री महंत राजेंद्र दास, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, श्री महंत धनेश्वर दास, अशोक कुमार तिवारी, नरेश गिरी, श्रीमती गीता, श्रीमती नीरु, श्रीमती रेनू एवं भारत माता पुरम के लगभग समस्त निवासी मौजूद थे।