रुड़की
रुड़की में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप देख सकते है लाठी डंडों से लैस कई लोग एक युवक पर टूट रहे है ,हमले में युवक को गंभीर चोटें आई है, जिसका इलाज रुड़की के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। उधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की के बलेलपुर निवासी तालिब पुत्र जिंदा हसन किसी काम से रुड़की रामनगर आया हुआ था, जैसे ही तालिब एक दुकान पर पहुचा तो तभी कुछ लोग लाठी डंडे लेकर पहुँच गए, और तालिब पर हमला बोल दिया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई, हमले में तालिब को गम्भीर चोटें आई, जिसके बाद तालिब के परिजन और पुलिस मौके पर पहुँचे और घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रैफर कर दिया गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है











