कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का दुग्धाभिषेक कर मनाया जन्मदिन

कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का दुग्धाभिषेक कर मनाया जन्मदिन वही जोशीमठ में आई आपदा को लेकर घेरा धामी सरकार को

हरिद्वार

उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन है। इस अवसर पर हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा में दुग्धाभिषेक किया और उनकी दीर्घ आयु की कामना की। इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक इंजीनियर रवि बहादुर और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती मिल रही है। यशपाल आर्य समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं के नेतृत्व में आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

वहीं उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा के कारण विस्थापित परिवारों को सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से चार हजार रुपए प्रति महीने देने की घोषणा की है। कांग्रेस नेताओ ने इस धनराशि को बेहद कम बताते हुए बढ़ाने की मांग सरकार से की है। हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने अभी तक जोशीमठ में आई आपदा के कारणों का पता भी सरकार नहीं लगा पाई है और यह दिशाहीन सरकार आपदा पीड़ितों के लिए 4000 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा कर दी है जो बहुत ही कम है। आज के समय में ₹4000 में गुजर-बसर करना नामुमकिन है सरकार को अंतर्मन की आवाज सुननी चाहिए और इस धनराशि को बढ़ाना चाहिए।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार ने नियम कानूनों को ताक पर रखकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम किया जिसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ा। अभी भी उत्तराखंड में कई जगह ऐसी है जहां आप अदाएं आ सकते हैं इसलिए सरकार को ऐसे प्रोजेक्ट बंद कर देना चाहिए।