कावड़ियों के वेस में 14 कावड़ियों को पुलिस ने पकड़कर किया क्वारनटाईन

कावड़ियों के वेस में 14 कावड़ियों को पुलिस ने पकड़कर किया क्वारनटाईन

तीर्थ नगरी हरिद्वार में  कावड़  मेले के दौरान इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा  कावड़ यात्रा पर रोक लगाई हुई है। उसके बावजूद भी आज कुछ कावड़िये पुलिस को चकमा देकर हरकी पौड़ी पर पहुंच गए और बम बम भोले के नारे लगाने लगे, जिस पर पुलिस में कार्रवाई करते हुए 14 शिव भक्त कावड़ियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हरिद्वार पुलिस ने 2 दुकानदारो को भी कावड़ मेले से सम्बंधित समान बचने से संबंध में गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गए कावड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में क्वारन टाईन कर दिया है। जबकि दो व्यक्तियों का कावड़ संबंधी कपड़े और सामग्री बेचने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है।

हरिद्वार के सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मेले से संबंध में पहले ही प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी शिव भक्तों से अपील की गई थी कि वह इस साल कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार में गंगा जल देने ना आए लेकिन इन व्यक्तियों द्वारा आज जानकारी होने के बावजूद भी हर की पौड़ी पर पहुंचकर बम बम भोले के  जयकारे लगाए गए और जल ले जाने का प्रयास किया जिसके कारण इन पर कार्यवाही करते हुए इन्हें हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में जैसा कि पहले ही सुनिश्चित हुआ था कि कांवड़ियों को  14 दिन के लिए कारोनटाइन किया गया है वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में कावड़ से संबंधित सामान बेच रहे दो दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है ऐसे ही लगातार यह कार्रवाई हमारे द्वारा जारी रहेगी।