
जिला प्रशासन द्वारा इस द्वितीय कोरोना महामारी काल में सेवा भावी संस्था सुप्रयास को जिलाधिकारी द्वारा मई 2021 को अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कार्य मे सेवायें देने के बाद सुप्रयास के स्त्री, पुरुष, युवा, व बाल स्वयंसेवकों की के समर्पण सेवा भाव से प्रभावित होकर कोरोना, डेंगू व अन्य व्याधियों से बचाव व इम्युनिटी क्षमता वृद्धि हेतु होमियोपैथी औषधि किट्स निर्माण व वितरण का उत्तरदायित्व भी सौंपा गया है
इसी कड़ी में हरिद्वार जिला के कुपोषीत व अतिकुपोषित बच्चों के विकास व संवर्धन हेतु प्रशासन को सहयोग करने का भी उत्तरदायित्व उठाने का आग्रह किया गया है ,जिसको सुप्रयास ने सहर्ष इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है।
सुप्रयास संस्था पहले से प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती रही है जिसकी सराहना जिलाधिकारी ने स्वयं भी की थी सभी कार्यो में संस्था के सदस्य और उनके सहयोगियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है संस्था के सभी सदस्य अनुशासित होकर अपनी प्रत्येक जिम्मेदारी को निभाते हूं