
राजकुमार अग्रवाल
डोईवाला।
केदारनाथ के ट्रैकिंग रूट पर लापता हुए चार ट्रैक्टरों का रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीमों ने पता लगाते हुए सभी को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है जिन्हें अब आज हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग लाया जाएगा।
ग्राम प्रधान त्रिजुगीनारायण ने बताया कि ट्रैकिंग रूट पर लापता सभी चारों ट्रैकर इस समय तोसी गांव के शांति प्रसाद के घर पर पहुंचा दिए गए लापता चार व्यक्तियों में से एक ट्रैकर जितेंद्र भंडारी से हुई फोन पर वार्ता के बाद पता चल रहा है कि सभी ट्रैकर सकुशल हैं और रास्ता भटकने का कारण ट्रैकिंग रूट से अलग दिशा में चले गए थे।
एसडीआरएफ टीम के साथ ही एसपी रुद्रप्रयाग और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने सफलतापूर्वक इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया जिसके लिए उनको ढेर सारी बधाई।