जहाँगीर मलिक
हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी ने देर रात खूब मचाया उत्पात।
कॉलोनी से लगे जंगल से निकलकर बिलकेश्वर कॉलोनी में घुसा जंगली हाथी।
घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों और घरों की दीवारों में की जमकर तोड़फोड़।
लोगो के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जंगली हाथी की पूरी घटना।
राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी है। हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी।