कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निरंजनी अखाड़े ने किया कुम्भ मेले का समापन
कोरोना के बिगड़ते हालातो को देखते हुए पंचायती निरंजनी अखाड़े ने अपने अखाड़े में कुम्भ मेले के समापन की घोषणा कर दी है। अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कुंभ मेले के समापन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य शाही स्नान संपन्न हो गया है उसके बाद अखाड़ों में बड़ी संख्या में संत और भक्तों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमारे अखाड़े ने 17 अप्रैल को कुम्भ समाप्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा परिषद का फैसला नहीं है यह हमारे अखाड़े का निजी फैसला है। अधिकतर अखाड़ों की यही राय है हमने अपने अखाड़े में कुम्भ समापन की घोषणा कर दी है।
निरंजनी अखाड़े के बाद बाकी 6 सन्यासी अखाड़े भी अपने यंहा कुंभ समाप्ति की घोषणा कर सकते है। जबकि अभी 27 अप्रैल का शाही स्नान होना है। इस शाही स्नान में अब केवल 3 बैरागी, दो उदासीन और एक निर्मल अखाड़ा ही रह जाएगा।