कोरोना फेक टेस्टिंग मामले में कांग्रेस का उपवास,सरकार पर दायर हो 302 का मुकदमा
देखे वीडियो…….
हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना फेक टेस्टिंग जांच घोटाला मामले पर गरमाई सियासत।
हरिद्वार में आज भारी संख्या में कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बैठें उपवास पर।
कांग्रेस हरिद्वार के सुभाष घाट पर फेक टेस्टिंग को लेकर उपवास रखकर इस घोटाले का कर रही विरोध।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को बताया हत्यारी सरकार,302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए इस हत्यारी सरकार पर।
जिस संस्था को इंपेनल किया गया था। वो संस्था नही थी। सक्षम नही थी। इस लिए घोटाले में सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप।
प्रीतम सिंह ने कहा फेक टेस्टिंग घोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की करी मांग।