गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालु नहीं लगा सकेगे मां गंगा में आस्था की डुबकी बाहरी राज्यो के श्रद्धालुओं की हरिद्वार में प्रवेश पर रोक
माँ गंगा के अवतरण दिवस के रूप में मनाए जाने वाले पर्व गंगा दशहरा स्नान के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमङती है माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन ही माँ गंगा धरती पर आई थी और भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था गंगा दशहरा के दिन हरकी पौङी स्थित ब्रह्मकुंङ में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है यही वजह होती है कि देश के विभिन्न राज्यो से श्रद्धालु गंगा दशहरा के दिन हरिद्वार स्नान करने लाखो की संख्या में पहुचते है मगर इस बार 20 जून को पड़ने वाले पर्व गंगा दशहरा स्नान पर बाहरी राज्यो के श्रद्धालु हरिद्वार पहुच माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से वंचित रहेंगे दरसल कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार पुलिस और प्रशासन ने गंगा दशहरा पर्व को सांकेतिक रूप में मनाने का निर्णय लिया है और बाहरी राज्यो के श्रद्धालुओं की हरिद्वार में प्रवेश पर रोक लगाई है हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओ से अपने घर रहकर गंगा दशहरा पर्व स्नान मनाने की अपील भी की है वही इसको लेकर कल सुबह से पुलिस द्वारा सभी बॉर्डर्स को सील कर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा वही संतो ने भी की अपील
एसपी सिटी कमलेश उपाधयाय का कहना है कि हरिद्वार में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं सहित श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया है कि गंगा दशहरा को सांकेतिक रूप में मनाया जाएगा और बाहरी राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार की सीमाओं को सील किया जाएगा बाहरी राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार के प्रवेश की अनुमति नही होगी इसमे हमारी श्रद्धालुओ से अपील है कि वह अपने घरों में रहकर गंगा दशहरा पर्व को मनाए हरिद्वार के गंगा दशहरा सांकेतिक होने के साथ इस दौरान सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जाएगा नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ करावाई की जाएगी कल सुबह से पुलिस द्वारा सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा वही निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज का कहना है कि सरकार द्वारा बनाया गया करना के नियमों का पालन करें और गंगा दशहरे के दिन श्रद्धालु लोग अपने घर पर रहकर गंगा स्नान करें
गंगा दशहरा पर्व पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं मगर कोरोना महामारी के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन और धार्मिक संस्थाओं द्वारा आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है कि दूसरे राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने ना आए और अपने घर में ही गंगा दशहरे का पर्व मनाए इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है