गोर्खाली समाज ने मनाया हरितालिका तीज मिलन

गोर्खाली समाज की ओर से छिद्दरवाला में हरितालिका तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। तीज मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग लोक नृत्य व गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने महिलाओं को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

रविवार को साहब नगर स्थित हिमालय देवी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित गोर्खाली महिला हरितालिका तीज मिलन कार्यक्रम में प्रदेश के काबीना मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर करते हुए कहा कि हरितालिका तीज का गोर्खाली समुदाय की महिलाओं में विशेष महत्व है। हरितालिका तीज में रखे जाने वाले निर्जला व्रत से महिलाओं को सुहागिन होने का गौरव प्राप्त होता है। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने हिमालय देवी मन्दिर प्रांगण में हॉल निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को हरितालिका तीज की अग्रिम शुभकामनाएँ भी दी। तीज मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने घिन घिन मादल बजाऊंन्दै, नाक मा फूली शिर मा शिरफूल,घनकाई मादलू, आयो तीज को लहर, हेर न माया ले व यो रातो गाला आदि पारम्परिक लोक गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य पेस कर खूब तालियां बटोरी।
पण्डित शालिकराम शास्त्री ने बताया कि गोर्खाली समुदाय की महिलाओं में अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए इस व्रत रखने की परम्परा है। हरितालिका तीज भाद्रपद शुक्ल के तृतीय तिथि को निर्जला व्रत रखा जाता है। इस वर्ष की हरितालिका तीज व्रत मंगलवार 30 अगस्त को है।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़, गोर्खाली सुधार सभा छिद्दरवाला के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर थापा, उपाध्यक्ष संतोषी शर्मा, तीज कमेटी की अध्यक्ष संगीता गुरुंग, मन्दिर समिति के दिल बहादुर खत्री, विष्णु थापा, ग्राम प्रधान सोबन कैंतुरा, प्रधान कमलदीप कौर, लक्ष्मी गुरुंग, अल्का थापा, सरदार बलविंदर सिंह, दीपक थापा, अम्बर गुरुंग, अमर खत्री, समा पंवार, विमला नैथानी, लक्ष्मी गुरुंग, अनिता प्रधान, माया घले, हरीश कक्कड़, पूजा घले, संजना भंडारी आशा पुन, आरती थापा आदि मौजूद रहे।