श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड के त्रिवार्षिक चुनाव मैं तन्मय वशिष्ठ गुट ने रचा इतिहास अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार ने की जीत हासिल
धर्मनगरी हरिद्वार की सबसे बड़ी संस्था श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड की चुनाव प्रक्रिया बुधवार को ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में संपन्न हुई। श्री गंगा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में 758 मतदाताओं में से 724 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह 9 बजे शुरू हुई श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड चुनाव की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक सम्पन हुई। गंगा सभा हरिद्वार के चुनाव हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं। क्योंकि गंगा सभा हरिद्वार की बड़ी संस्थाओं में से एक है। चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मतदान क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ था। इस प्रक्रिया में तीर्थ परोहित समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार श्री गंगा सभा का चुनाव पिछले चुनाव के मुकाबले कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। इस बार देखा गया कि तीर्थ पुरोहित भी गुटों में बंटे नजर आये। पहली बार ऐसा हुआ 3 गुटों में तीर्थ पुरोहित समाज ने चुनाव में प्रतिभाग किया। जिसमे अध्यक्ष पद पर 3, महामंत्री पद पर 3 और सभापति पद पर 3 प्रत्याशी मैदान में नजर आये। जहां एक और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एक बार फिर से अपनी महामंत्री पद पर किस्मत आजमा रहे थे वही अध्यक्ष रहे प्रदीप झा सभापति पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। वहीं श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड चुनाव के नतीजों ने सब को चौका दिया और महामंत्री रहे तन्मय वशिष्ठ के गुट ने एकतरफा जीत हासिल कर गंगा सभा के अध्यक्ष महामंत्री और सभापति पद पर कब्जा कर अपना परचम लहरा दिया। और अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम ने 235 मतों से जीत हासिल की तो वहीं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने 153 मतों से जीत हालिस की तो वहीं सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार ने 60 मतों से जीत हासिल कर अपना परचम लहरा दिया।
और जीते हुए सभी पदाधिकारियों के स्वागत मैं तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने जुलूस निकाल आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया इस दौरान गोपाल प्रधान, यतींद्र सिखोला,
सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्जवल पंडित,शशांक सीखोल, मनोज चावला,श्रवण सरदार,शैलेंद्र त्रिपाठी, शैलेश गौतम,अखिलेश शिवपुरी, शिवांग कर, दीपांकर चक्रपाणि आदि शामिल रहे।











