चंडी चीला रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस कई घायल

हरिद्वार/चीला

दक्षिण काली मंदिर के समीप हजारा स्रोत में यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई,बस में कुल 35 यात्री सवार थे,पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 24 यात्रियों को चोटें आई हैं,सभी घायलों को 108 के मध्यम से हरिद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है

रोडवेज बस नंबर यूके 07 PA 3083 जो कि टनकपुर से ऋषिकेश वाया चीला होते हुए आ रही थी सुबह करीब पांच बजे काली मंदिर से आगे हजारा स्रोत के बड़े घूम पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, घटना की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल उप निरीक्षक श्रद्धानंद सेमवाल चीला चौकी इंचार्ज थाना लक्ष्मण झूला पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला तथा 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला हर्मिलाप सरकारी अस्पताल हरिद्वार उपचार हेतु भेजा गया ।

दुर्घटनाग्रस्त हुई रोडवेज के बस में लगभग 35 यात्री सवार थे जिनमें से 24 यात्री घायल हुए हैं,सभी का सरकारी अस्पताल हरिद्वार में उपचार चल रहा है,एवं पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।