चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के खिलाफ फूटा पर्यटन व्यवसायियों का गुस्सा,हाथों में काले झंडे लेकर मनाया विश्व पर्यटन दिवस
विश्व पर्यटन दिवस के दिन पर्यटन उद्योग से जुड़े उत्तराखंड के ट्रेवल्स से जुड़े सभी राज्यों के व्यापारियों ने विश्व पर्यटन दिवस को काले दिवस के रुप में मनाया हाथों में काले झंडे लेकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया हैं। हरिद्वार के ट्रेवल्स,होटल,धर्मशाला,टेक्सी मैक्सी उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने चार धाम यात्रा को लेकर काफी विरोध दिखाई दिया पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों का कहना है। कि सरकार के द्वारा चार धाम यात्रा को शुरू कर दिया गया लेकिन यात्रा मैं यात्रियों को काफी दिक्कत परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
आज पूरे उत्तराखंड में पर्यटन से जुड़े पर्यटनकारियों ने विश्व पर्यटन दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया और उत्तराखंड की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों का कहना है। कि चार धाम यात्रा जिस प्रकार चल रही है। और बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का उत्तराखंड में जिस तरह से शोषण हो रहा है। यह ठीक नहीं हैं। चार धाम यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैवल्स व्यवसायी अभिषेक आहलूवालिया का कहना है। कि यात्रियों को कई तरह का समीशन करना पढ़ रहा है। कई तरह के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है। जिससे उनका उत्पीड़न हो रहा है। इन्हीं सब विषयों को लेकर हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी मिले थे। और अपनी सभी समस्याओं से उनको अवगत भी कराया था। सीएम साहब ने आश्वासन दिया था। कि इन समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाएगा। यात्रा अभी शुरू हुई है। जो कुछ इसमें समस्या आ रही है। उनकी भी व्यवस्था सरकार कर रही हैं। वहीं विजय शुक्ला ने बताया आज पर्यटन दिवस है। हम सभी व्यवसायी पर्यटन दिवस की एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। परंतु आज हम सभी व्यवसाई हाथों में काले झंडे लेकर इस सरकार की नीतियों की वजह से पर्यटन दिवस को काला दिवस के रूप में मना रहे है। आज पूरे उत्तराखंड में चार धाम के रास्ते में अलग-अलग जगह ट्रेवल्स से जुड़े हुए व्यवसायी प्रदर्शन कर सरकार के कार्यो का बहिष्कार कर रहे हैं। सरकार से आग्रह करते हुए ट्रैवल्स व्यवसायियो ने आग्रह किया की इस चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाए जिससे पूरे भारतवर्ष में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का एक अच्छा मैसेज जा सके।