जिला पंचायत देहरादून द्वारा कूड़ा वाहन संचालन किया गया

रायवाला

जिला पंचायत देहरादून द्वारा श्यामपुर न्याय पंचायत के अंतर्गत कूड़ा वाहन संचालन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रीना रमन राँगड के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीना रमन राँगड ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का धन्यवाद करते हुए कहा कि कि ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रहे चार धाम यात्रा की स्वच्छता को देखते हुए कूड़ा निस्तारण हेतु कूड़ा वाहन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही उन्होंने समस्त ग्रामीणों व व्यापारी भाइयों से तथा ऋषिकेश देवभूमी में आ रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वह जो भी प्लास्टिक डिस्पोजल, पॉलीथिन इत्यादि सड़कों नदियों तथा अन्यत्र इधर उधर में न डालें। ऐसा करने न केवल क्षेत्र में प्रदूषण दूषित होने के साथ ही प्रकृतिक के नैसर्गिक सौंदर्यता भी बिगड़ जायेगी। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने क्षेत्र को सुंदर व कचरा मुक्त बनाएं उसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों का सहयोग भी जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में श्यामपुर क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त ग्रामसभाओं में कूड़ा निस्तारण हेतु जिला पंचायत निधि से कूड़ा वाहन संचालन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत के सहायक अभियन्ता गणेश कुमार भट्ट, क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी रमन राँगड, हरीश बमोला, विजेंद्र राणा, प्रशांत चमोली, जितेंद्र पोखरियाल, धीरपाल सिंह बगियाल, देव सिंह दुमोगा, भगवान सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह पवार, मुनेंद्र नेगी, सिद्धार्थ लिंगवाल, अंकित चौहान, मातबर सिंह, आकाश बिष्ट, अंकित रावत, सुमन गैरोला, रीना रावत आदि मौजूद रहे।