
जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने लगवाया कोविड का टीका
हरिद्वार,जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने रामकृष्ण मिशन आश्रम, हरिद्वार में वरिष्ठ साधु-संतों एवं साधकों के साथ प्रथम टीका लगवाया और वो पूर्णतः स्वस्थ है, एवं प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं! इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि सभी नि:संकोच कोरोना का टीका- वैक्सीन अवश्य लगवाएँ !
भगवान दत्त की अनुग्रह स्थली श्री हरिहर आश्रम हरिद्वार श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भगवान पारदेश्वर और मृत्यंजय महादेव के दर्शनार्थ आते हैं। आश्रम परिसर में लोक कल्याण के लिए चतुर्वेद महायज्ञ संचालित है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान समेत अनेक गणमान्य लोगों ने पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से आध्यात्मिक भेंट वार्ता की।