उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर लालकुऑ विधानसभा सीट पर 2012 जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अंतर इतना है कि कांग्रेस ने इस बार टिकट हरेन्द्र बोरा के बजाए संध्या डालाकोटी को दिया है। कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल एक बार फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की तयारी कर रहे हैं। उनके आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगा है सैकङों कार्यकताओं के बीच उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के साथ ही लालकुऑ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बदलने की चर्चा तेज हो गई थी। इसी स्थिति को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में जम गए। कल सोमवार को कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद स्पष्ट हो गया की कांग्रेस ने हल्द्वानी की पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी पर विश्वास जताया है। इसकी सूचना मिलते ही हरीश चंद्र दुर्गापाल के तमाम समर्थक हल्दूचौङ उनके आवास पर इकठ्ठा होना शुरू हो गए, सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर पंचायत में पहुंचे लालकुऑ, गौलापार बिन्दुखत्ता, हल्दूचौङ क्षेत्र के समर्थको ने हरीश दुर्गापाल व हरेन्द्र बोरा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की I
वहां मौजूद लोगों ने हरीश चंद्र दुर्गापाल से निर्दलीय चुनाव लङने का अनुरोध किया। सभा के बीच ही कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पहुंच गई। यह देख हरीश दुर्गापाल समर्थकों ने गेट बंद कर दिया। संध्या कुछ समय तक गेट पर ही धरने पर बैठ गई।इसके बाद हरीश चंद्र दुर्गापाल ने सैकङों कार्यकताओं के साथ कांग्रेस छोडने का ऐलान कर दियाI दुर्गापाल समर्थकों का कहना है कि वह हर-हाल में निर्दलीय चुनाव लङेगे। इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढना तय है।