डम्पर ट्रक की चपेट में आने से मादा गुलदार की हुई मौत

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित भोगपुर गांव के पास देर रात डम्पर ट्रक की चपेट में आने से मादा गुलदार की हुई मौत।
डम्पर ट्रक चालक मौके से डम्पर लेकर हुआ फरार।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम।
टीम ने मादा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वन विभाग ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ वन्य जंतु अधिनियम के तहत किया मुकदमा दर्ज।
वन विभाग अज्ञात डम्फर व ट्रक ड्राइवर की कर रही तलाश।