डीएम सी रविशंकर ने पेशवाई मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अखाड़ो की निकलने वाली पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पांडेवाला ज्वालापुर, तुलसी चौक,एस एम डिग्री कालेज मार्ग, कनखल बड़ा अखाड़ा नया अखाड़ा उदासीन मार्ग,जूना अखाड़ा मार्ग,के निर्माण, मरम्मत, साफ-सफाई, ट्रेफिक व्यवस्था आदि पर अखाड़ा पदाधिकारियों से वार्ता की। निरीक्षण के दौरान निरंजनी अखाड़ा के श्री महंत रविन्द्र पुरी और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि से भी विचार विमर्श किया।
डीएम ने आज निरंजनी, अटल, आनंद, जूना, पंच अग्नि, आह्वान आदि अखाड़ो के पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह मौजूद रहे।