तहसील टीम ने रास्ता खोलने की संभावनाओं को टटोला।


रायवाला

ग्राम हरिपुरकलां को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड कर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने की संभावनाओं को टटोला जा रहा है। तहसील की टीम ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार कर उच्चधिकारीयों को रिपोर्ट भेजी है।

आबादी के हिसाब से लगभग तीस हजार की आबादी वाले ग्राम हरिपुरकलां को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड कर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने की संभावनाओं को टटोलने को ऋषिकेश तहसील की टीम ने वृहस्पतिवार को हरिपुरकालां पहुँच कर कनेक्टीविटी की सम्भावनाओं को जाँचा। इसमें सबसे बड़ा पेंच राजाजी टाइगर रिजर्व का वन्यजीव गलियारे का फँस रहा है। उपजिलाधिकारी अपूर्वा पांडे के निर्देश पर कानूनगो किशन नेगी ने रेल फाटक मोतीचूर व आसपास क्षेत्र का मुआयना किया और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से से बातचीत की। मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने बताया कि पुराना हाइवे बन्द कर देने से हरिपुरकलां की 35 हजार से आबादी का ऋषिकेश तहसील से सड़क संपर्क खत्म हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कानूनगो नेगी ने बताया कि रास्ता खोलने की संभावना देखी जा रही है। इस दौरान पंचायत सदस्य दीपमाला, शिवानी गोस्वामी, चंद्रकांता बेलवाल,विनय थापा आदि मौजूद थे।