दिवंगत CDS जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां गंगा जी मे विसर्जित

दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की आज पूरे विधि विधान के साथ गंगा जी में अस्थियां विसर्जित की गई। उनकी दोनों बेटियां दिल्ली से अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के चौधरी चरण सिंह घाट वीआईपी घाट पहुंची। जहां पर उनको पूरे सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ उनकी अस्थियां गंगा जी में विसर्जित की गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक संजय गुप्ता, मेयर अनीता शर्मा, सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।