दो बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री को हराकर पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री ने चुनाव जीतकर किया अपने पिता का सपना पूरा
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के 2 बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत ने हराकर जीत हासिल की है। अनुपमा रावत ने कहा यह मेरी जीत नहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जनता की जीत है। मैं क्षेत्र की जनता को यह जीत समर्पित करती हूं मैं कई वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हूं भाजपा के दो बार के विधायक इस क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं कर पाए मेरे मन में बस यही ठेस थी। के मुझे इस क्षेत्र की जनता के लिए काम करना है। मुझे पूरी उम्मीद थी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन मैं यहां रहकर यहां की जनता से किए हुए सभी वादे पूरा करने की कोशिश करूंगी। मुझे इस विधानसभा की जनता ने अपनी बेटी के रूप में स्वीकार किया है। और मैं इनको निराश नहीं करूंगी। मैं अपने क्षेत्र की जनता का जितना भी धन्यवाद करूं उतना कम है। इन्हीं लोगों ने मेरी शादी हरिद्वार में करवाई थी। पहले इन्हीं लोगों ने मेरा कन्यादान किया था और अब हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने अपनी बेटी को कन्या दान के बाद वोट दान करके जिताया है। मैं आज जो भी हूं इन्हीं लोगों की वजह से हूं और यह बात में कभी जिंदगी भर नहीं भूल सकती हूं यह मेरा पहला चुनाव है। और मेरी पहली जीत है। और यह मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। मेरी प्राथमिकता यह रहेगी सबसे पहले मुझे रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा यह सब कार्य अपनी जनता के लिए करने हैं। दो बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री पर वार करते हुए अनुपमा रावत ने कहा अगर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद कार्य करते तो उनको हार का सामना ना करना पड़ता इन्होंने हर घर को बेरोजगार बना दिया मैं विपक्ष की विधायक और मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कैसे मैं अपने क्षेत्र में रोजगार सकूं। स्वास्थ्य सेवाएं यहां पर पूरी तरह से ठप है अपने 10 सालो में कैबिनेट मंत्री एक डिस्पेंसरी भी नहीं खोल पाए। इसलिए मेरा पूरा ध्यान स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पर रहेगा अपने पिता हरीश रावत के लिए अनुपमा रावत ने कहा हरीश रावत हमारे नेता है सर्वमान्य नेता है उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता के प्रति लोगों के प्रति समर्पित किया ऐसे व्यक्ति बहुत कम मिलते हैं और हरीश रावत ने कहां था मैं अपनी बेटी आप लोगों को शौप रहा हूं इसको अपनी बेटी समझकर चुनाव लड़वाओ इसलिए मेरी जीत का श्रेय तो उनको भी जाता है यह उनकी ही बदौलत है जनता की साथ साथ उनका ही आशीर्वाद मुझे मिला है।












