धर्मनगरी हरिद्वार में योग दिवस की संध्या पर साधु संतों ने गंगा के तट पर की योग
देखे वीडियो…….
21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धर्म नगरी और योग नगरी हरिद्वार के साधु संत भी गंगा तट पर योग करते नजर आ रहे हैं। साधु संतों का कहना है। कि कोरोना महामारी को लेकर योग बहुत लाभदायक है। जिससे हम कोरोना महामारी को तो दूर भगा ही सकते हैं। साथ ही अन्य रोगों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
संतों का कहना है। कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। योग तो हमारा आदि अनादि काल से चला आ रहा स्वस्थ रहने का प्रकल्प है। क्योंकि योग की विधाएं हमें हर प्रकार के रोगों से भी दूर रखती है। उनका कहना है। कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की पहल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। विदेशों में जाकर योग की अलख जगाने वाले आनंद गिरी महाराज लगभग 70 देशों योग का परचम लहरा चुके है। आज सभी संत समाज ने गंगा के तट पर योग की अनेक क्रियाओं को किया।