नशे के खिलाफ छठे दिन भी अनशन जारी अनशन कर रहे युवाओं से की आला अधिकारियों ने वार्ता

नशे के खिलाफ छठे दिन भी अनशन जारी अनशन कर रहे युवाओं से की आला अधिकारियों ने वार्ता

हरिद्वार में नशे के खिलाफ 6 दिनों से जागृति युवा मंच के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे युवाओं से आज एसडीएम, एसपी सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी, ड्रग्स इंस्पेक्टर ने वार्ता की जिसमे अनशन पर बैठे युवाओं का कहना है। की शराब, ड्रग्स, मेडिकल पर बिक रही नशे की गोली और नशीले पदार्थों पर रोक लगनी चाहिए और हरिद्वार को नशा मुक्त किया जाए। हरिद्वार के एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है। की युवाओं द्वारा कहा गया की अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगनी चाहिए वही एसपी सिटी ने बताया की अनशन कर रहे युवाओं से वार्ता में सभी बिन्दुओ पर सहमति हुई है। और कुछ बिंदु शासन से जुडा हुआ है। उस पर भी विचार किया जाएगा।