नशे में धुत युवक ने मारी गाड़ियों में टक्कर भीड़ ने किया नशेड़ी पर हाथ साफ
दोस्तों ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाई कोल्डड्रिंक नशे में धुत युवक का कनखल पुलिस ने काटा चालान। नशे की हालत में युवक ने अपनी कार से कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर से लेकर देश रक्षक तिराहे तक दर्जन भर वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।
पुलिस कर्मी भी आए अनियंत्रित कार की चपेट में।
अनियंत्रित कार के रुकने पर आरोपी युवक की स्थानीय लोगो ने की जमकर पिटाई।
नशेड़ी युवक का नाम सन्नी बताया जा रहा हैं।
पुलिस ने नशेड़ी युवक का मेडिकल करा संबंधित धाराओं में किया चालान। सीओ कनखल अभय सिंह का कहना हैं। की सन्नी नामक युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था। तभी साथी दोस्तो ने युवक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे नशे की हालत में सन्नी नामक युवक ने दो या तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी । युवक को कनखल पुलिस द्वारा थाने लाया गया है। परिजनो को भी बुलाया गया है। युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।