रुड़की
झबरेड़ा विधायक वीडियो वायरल प्रकरण मामले में ग्रामीणों के समर्थन में आए किसान नेता
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के वायरल वीडियो प्रकरण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। विधायक देशराज ने वीडियो वायरल करने वाले और अभ्र्द्रता करने वालो के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर ग्रामीणों के पक्ष में किसान संगठन खड़े हो गए है और खुली चुनौती देते हुए कहा जा रहा है कि यदि किसी भी ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया तो संयुक्त किसान मोर्चा अपनी गिरफ्तारी भी देगा, और जब तक कृषि कानून वापस नही लिए जाते है तब तक भाजपा नेता गावो में आने की हिम्मत ना करें, वरना विधायक देशराज कर्णवाल की तरह ही अन्य भाजपा नेताओं को भी सबक सिखाया जाएगा। रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भक्तोंवाली गाँव में दो दिन पहले भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के साथ कुछ ग्रामीणों की बहस हो गई थी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमे ग्रामीणों ने विधायक से नाराजगी दिखाते हुए खरी खोटी सुनाई थी, इसी मामले में विधायक के पी ए ने ग्रामीणों पर मुकदमा कराया था । गांव वालों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाक़ात की, उन्होंने भाजपा नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा है की कोई भी भाजपा नेता या विधायक गाँव में आता है तो उसकी खुद की जिम्मेदारी होगी।
ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने गाँव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा है की किसी भी ग्रामीण की गिरफ़्तारी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा की सभी किसान संगठन ग्रामीणों के साथ खड़े है। उन्होंने भाजपा नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा है की जब तक तीनो कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक भाजपा नेता और विधायक गांव में नहीं आऐं और अगर आते है तो उसकी उनकी खुद की जिमेदारी होगी।