हरिद्वार अपडेट
ग्लेशियर टूटने से हरिद्वार में आने वाले जल से हरिद्वार को कोइ खतरा नहीं भीमगोडा बैराज के सभी द्वार खोल दिये गए है हरकीपोड़ी जाने वाली नहर को बंद कर दिया गया है जिस से यदि ज्यादा जल आये या सिल्ट आये तो वो सीधा मुख्य बैराज से मुख्य गंगा नील धारा में चला जाये
सिचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेष का कहना है कि हम प्रत्येक स्थिति के लिए तैयार हैं भीमगोडा बैराज को पूरी तरह से खोल दिया गया है जिससे यदि ज्यादा जल आएगा तो वो सीधा निकल जाए और जल शहर की नहरों में पानी न जा सके । एसडीओ का कहना है कि हरिद्वार को कोई खतरा नही है ।
प्रशासन के मना करने के बावजूद भी भीमगोडा बैराज पर लोगो का भारी जमावड़ा लगा हुआ है ।