
पवित्र छड़ी यात्रा चारों धाम सहित सभी पौराणिक तीर्थो पर जाएगी-श्रीमहंत हरिगिरि महाराज
पवित्र छड़ी पहुची मायादेवी मन्दिर प्रागंण,जूना अखाड़ा के पदाधिकारियोें ने किया पूजन
हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा निकाली जाने वाली प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा का आयोजन प्रारम्भ हो गया है। गत दिवस बुधवार को देर शाम पवित्र छड़ी बागेश्वर से बागनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना तथा सरयू नदी के पवित्र संगम में स्नान कर नगर की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर पहुच गयी है। जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,थानापति राजगिरि,श्रीमहंत पुष्कर गिरि,श्रीमहंत दीनदयाल गिरि साधुओं के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी लेकर पहुचे। जहां श्री दुःखहरण हनुमान मन्दिर बिडला घाट पर जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,महंत उत्तम गिरि,श्रीमहंत पशुपति गिरि,थानापति राजेन्द्र गिरि,महाकाल गिरि,धर्मेन्द्र पुरी,हीरा भारती,कुमारानंद अमृतपुरी,महंत रणधीर गिरि आदि ने पवित्र छड़ी का पूजन किया। यहां से शोभायात्रा के रूप में पवित्र छड़ी मायादेवी मन्दिर पहुची,जहां निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर इसे मायादेवी मन्दिर शक्तिपीठ पर स्थापित किया। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया यह पवित्र छड़ी यात्रा प्राचीन काल से चली आ रही है। लेकिन लगभग 70वर्ष पूर्व बागेश्वर से प्रारम्भ होने वाली यह पौराणिक छड़ी यात्रा कतिपय कारणों से स्थगित हो गयी थी,लेकिन 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अखाड़ो ंके संयुक्त प्रयास से इसे पुनः प्रारम्भ किया गया। उन्होने बताया यह छड़ी यात्रा चारों धाम सहित उत्तराखण्ड के सभी पौराणिक तीर्थो के अतिरिक्त ऐसे तीर्थो पर भी जाएगी जो पौराणिक महत्व के होते हुए भी उपेक्षित है तथा जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। यात्रा का उददे्श्य इन तीर्थो का विकास करना तथा जनमानस का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना है। ताकि इन तीर्थो के विकास के साथ साथ स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो तथा उनकी सामाजिक,आर्थिक स्थिति में सुधार हो। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कल शुक्रवार 15अक्टूबर को विजयदशमी के पावन पर्व पर पवित्र छड़ी का दोपहर तीन बजे हर की पैड़ी पर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद द्वारा पूजन किया जायेगा। श्री गंगा सभा के सभापित प्रदीप झा,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,उपाध्यक्ष जितेन्द्र विद्याकुल व अन्य पदाधिकारियों द्वारा गंगा व पवित्र छड़ी का पूजन कर इसे नगर भ्रमण के लिए रवाना किया जायेगा। पवित्र छड़ी कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के पश्चात वापिस मायादेवी मन्दिर पहुचेगी। जहां से निर्धारित कार्यक्रमानुसार उत्तराखण्ड की यात्रा के लिए रवाना की जायेगी। उन्होने बताया परम्परानुसार पवित्र छड़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रवाना करेंगे। इस सन्दर्भ में उन्हे पत्र दिया जा चुका है।