पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी कोरोना को देखते हुए मुख्य मंदिर नारायणी शिला इस वर्ष भी बन्द

आज पितृ अमावस्या है, श्राद्ध पक्ष में पृथ्वी लोक पर आए पित्र आज वापस अपने पित्रलोक वापस चले जाएंगे ,धर्मनगरी हरिद्वार मैं इस मौके पर हरकी पौड़ी,कुशा व्रत घाट सहित गंगा घाटों पर आए श्रद्धालु अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध, पिंड दान तर्पण और पित्र भोज आदि कर्मकांड करवा रहे हैं, पितृ तर्पण की पूजा का प्रमुख मंदिर नारायण शिला को कोरोना संक्रमण के चलत बंद रखा गया है, श्रद्धालु कुशावर्तघाट सहित अन्य गंगा घाटों पर अपने पितरों का श्राद्ध और तर्पण कर रहे हैं। हरिद्वार पिंडदान तर्पण गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि आज मित्र अमावस्या है आज के दिन कर्मकांड करने से हमारे पूर्वज खुश रहते हैं आज के दिन गंगा स्नान करने का भी बहुत बड़ा महत्व है इसलिए हम हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा स्नान व पूजा-पाठ आए हैं