रूड़की
कोतवाली रुड़की पुलिस ने गोवंश संरक्षण में फरार चल रहे पाँच हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार,सीओ पल्लवी त्यागी ने किया खुलासा
कोतवाली रुड़की पुलिस ने मंगलवार को वांछित इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत पाँच हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गोकशी के आरोप में पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था।
आपको बता दें कि जिले में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है। अभियान के अंतर्गत कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम के द्वारा वांछित इनामी अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिसके अंतर्गत पुलिस के द्वारा कोतवाली रुड़की में पंजीकृत गोवंश संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम साजिद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम छपार बताया गया है। कोतवाली रुड़की में खुलासा करते हुए सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि अभियुक्त साजिद पिछले लंबे समय से गोकशी के आरोप में फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम के द्वारा मंगलवार को छपार मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है और अभियुक्त कर ऊपर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि अभी उसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
बाईट- पल्लवी त्यागी (सीओ रूड़की)












