जहाँगीर मलिक
पुष्प वर्षा गले में माला और नम आंखों से दी गई मंगलौर कस्बा चौकी इंचार्ज आमिर खान को विदाई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिये गये है जिससे कई चौकी प्रभारीयो का भी स्थानांतरण किया गया है। मंगलौर कस्बा चौकी में तैनात चौकी प्रभारी आमिर खान का भी बुग्गावाला थाना के अमानत गढ़ चौकी में स्थानांतरण किया गया है जिस के उपलक्ष में मंगलौर वासियों ने आमिर खान के कार्यकाल की सराहना करते हुए नम आंखों से और फूलों की वर्षा कर विदाई दी। कोविड-19 में कस्बा चौकी इंचार्ज ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मंगलौर की जनता के लिए अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से पालन किया। इस महामारी में हुए लॉक डाउन की वजह से कई बेसहारा भूखो को भी दो वक्त के खाने का जिम्मा चौकी प्रभारी आमिर खान ने निभाया था। जिसके लिए नगर वासियों ने कई बार पुष्प वर्षा कर इनका सम्मान किया था। स्थानतरण के बाद चौकी प्रभारी का विदाई समारोह देख कर लग रहा था कि वाकई पुलिस अधिकारी किसे कहते हैं ये आमिर खान के कार्यकाल ने सब बयां कर दिया है। वही अब मंगलौर कस्बा चौकी में शहजाद खान को नया कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है।