पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में बाहर सुख रहे कपड़ो पर चोरो ने किया हाथ साफ सीसीटीवी कैमरे में वारदात हुई कैद
हरिद्वार में लॉक डाउन के बाद दिख रहा, लॉक डाउन का व्यापक असर। लॉक डाउन के कारण लोगो की आर्थिक स्थित हुई खराब। लॉक डाउन में छूट मिलते ही हरिद्वार में असामाजिक तत्व हुए सक्रिय। आए दिन लूट, डकैती, चैन स्नैचिंग और चोरी के वीडियो हरिद्वार में तेज़ी से हो रहे वायरल। ताज़ा मामला हरिद्वार के पॉश इलाके शिवालीक नगर का।शिवालीकनगर में घुसे कपड़ा चोर। शिवालीक नगर में घर के बाहर सुख रहे कपड़ो पर चोरों ने किया हाथ साफ। घर के बाहर सुख रहे कपड़ो को भी नही छोड़ रहे कपड़ा चोर। कपड़े चुराते चोर हुए सीसीटीवी में कैद। सोशल मीडिया पर हो रहा कपड़ा चुराते हुए चोरो का वीडियो वायरल।