प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधानसभा से पांचवी बार विजय होने पर निकली जाएगी जन आभार यात्रा-विकास तिवारी

हरिद्वार

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधानसभा के विधायक माननीय मदन कौशिक के पांचवी बार विजय होने के उपलक्ष में आज दोपहर 1:30 बजे आर्य नगर चौक से एक जन आभार यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा आर्य नगर चौक से हर की पौड़ी तक जाएगी और वहां पर गंगा पूजन के बाद यात्रा का समापन होगा। विकास तिवारी ने बताया की इस यात्रा को लेकर के हरिद्वार की जनता में बहुत उत्साह है। पूरे रास्ते में जगह जगह मदन कौशिक के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और ढोल नगाड़े डीजे और झंडों के साथ यात्रा का संचालन किया जाएगा।