बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अचानक पहुँचे हरिद्वार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अचानक पहुँचे हरिद्वार आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात मीडिया से बनाई रखी दूरी हरिद्वार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अचानक से पहुंचे हरिद्वार दिव्य योग मंदिर, यहां पहुंचकर उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की आचार्य बालकृष्ण के कनखल दिव्य योग मंदिर आश्रम में धीरेंद्र शास्त्री और आचार्य बालकृष्ण के बीच बंद कमरे में कई विषयों पर बात हुई, यहां वह थोड़ी देर रुके और फिर तुरंत छतरपुर के लिए रवाना हो गए, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा मुझे हरिद्वार आकर बहुत अद्भुत लगा आचार्य बालकृष्ण हमारे बड़े भाई हैं। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री काफी खुश नजर आये,आचार्य बालकृष्ण ने कहां हमारे पास उनका आगमन हुआ हम मिले दोनों को अच्छा लगा क्योंकि विधाएं अलग है। लेकिन मार्ग एक है लक्ष्य एक है तो उन विधाओं पर हमने चर्चा भी की और आगे देश के लिए किस तरह से भव्य और सुंदर इस देश को बनाया जा सकता है। लोगों के जीवन को कैसे सुगम बनाया जा सकता है। उसके लिए सनातन वैदिक हमारे ऋषियों का मार्ग है। उसको और बेहतर बनाया जा सकता है। उस पर बात हुई हम लोगों ने कहा हिंदू राष्ट्र को और बेहतर बनाना है। उसके लिए हमारे जो वैदिक मूल्य है आदर्श है उस पर हमको कैसे आगे बढ़ना है। इसी पर बात हुई है। वहीं इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गुपचुप रखा गया। और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी।