बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य मंत्री ने मां गंगा का पूजन कर लिया आशीर्वाद 2022 में पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार हरिद्वार
ANCHOR–नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर माँ गँगा की पूजा और दुग्धाभिषेक किया इस दौरान उनके साथ जिले के कई विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जहांप्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संगठन को मजबूत कर 2022 के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाने की बात कही तो वही राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज मां गंगा का आशीर्वाद लिया है और कामना करी है कि जो मुझेे जिम्मेदारी मिली है उसको मैं सफलतापूर्वक निभाओ
VO-1–प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे मदन कौशिक का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कल कार्यालय में प्रवेश किया गया आज विधिवत रूप से मेरे द्वारा चार्ज लिया गया उसके तुरंत बाद ही मां गंगा का आशीर्वाद लेने में हरिद्वार आया हूं मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के साथ सभी विधायक गण और जिले के पदाधिकारी गंगा पूजन में शामिल रहे और आशीर्वाद मांगा है कि 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत आप हो और राज्य में सुख शांति बनी रहे प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मदन कौशिक का कहना है जब किसी भी कार्यकर्ताओं को कोई भी जिम्मेदारी दी जाती है तो उसको वह बखूबी निभाता है मुझे प्रदेश संगठन और सरकार में कई पद मिले हैं उनको मेरे द्वारा बखूबी निभाया गया है इनका कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना शुरू कर दिया 21 मार्च से 25 मार्च तक वो कुमाऊं मंडल के कई जिलों का दौरा करेंगे और बूथ स्तर के बीजेपी कार्यकर्ता को चार्ज करना और प्रचंड बहुमत के लिए संकल्पित करना ही उनका लक्ष्य है वही मदन कौशिक ने यह भी बताया कि जरूरत पड़ी तो संगठन में परिवर्तन भी किया जाएगा।
VO-2–वही राज्यमत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ गँगा पूजा करके उन्होंने मां गंगा से यही आशीर्वाद मांगा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे निभाने में सफल हो सकें।