
बेखौफ होकर तीव्र गति से बह रही गंग नहर में पुलों से कूदते छोटे छोटे बच्चे,नही किसी का डर
धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा बारिश के चलते इन दिनों अपने रौद्र रूप में हैं। गंगा की मुख्य धारा हो या फिर इससे निकलने वाली गंगनहर की धारा का पानी उफान पर है। लेकिन, हरिद्वार में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां युवा बच्चे बेखौफ होकर तीव्र गति से बह रही गंगनहर में बेखौफ कूदते हुए नजर आ रहे हैं। शहरी क्षेत्र प्रेमनगर के पुल से पानी में कूदने का क्रम लगातार जाoरी है। इन बच्चो को न कोई रोकने वाला न कोई टोकने वाला हैं। वही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है। कि हमने पुलिस टीम को गठित किया गया है। उनके द्वारा गंगा घाट पर चेकिंग अभियान चल रहा है। यदि कहीं से इस तरह की सूचना आती है। उस को दिखाया जाएगा। अगर कोई पुलों से कूदता पकड़ा जाता है। तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।