निरंजनी अखाड़े द्वारा कुम्भ समापन की घोषणा से नाराज हुए बैरागी संत निर्मोही ,निर्वाणी और दिगम्बर अखाड़ो ने की निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों से माफी की माँग प्रेस वार्ता कर कहा मेला समापन का अधिकार केवल मुख्यमंत्री और मेला प्रशासन को घोषणा करने वाले संत यदि माफी नही मांगते तो वो अखाड़ा परिषद के साथ नही रह सकते उनका मेला जारी रहेगा और 27 अप्रैल को सभी बैरागी संत करेंगे शाही स्नान
2021-04-16