

भगवानपुर पुलिस ने दबोचा बाइक चोर गिरोह। दस बाइको के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
थाना भगवानपुर पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को पकड़ा । इन चोरों के पास से दस बाइक और एक स्कूटी को बरामद किया हैं। मोटरसाइकिल और स्कूटी रुड़की और भगवानपुर से चोरी की गई थी। भगवानपुर थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न्न किशोर सिंह ने बताया की दुपहिया वाहनों की चोरी की बढ़ रही घटनाओं के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत भगवानपुर पुलिस द्वारा गागलहेड़ी भगवानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवकों को रोका गया तो उन्होंने मोटरसाइकिल के कागज दिखाने में आनाकानी कर दी। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बाईक को भगवनापुर से ही चोरी किया गया था। दोनों ने अपना नाम अभिषेक पुत्र राकेश निवासी छापुर थाना भगवानपुर एवं देवराज पुत्र ज्योतिष निवासी पंडरिया लोहदरगा झारखंड हाल निवासी छापुर थाना भगवानपुर बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने इसके अलावा अन्य मोटरसाइकिल रुड़की भगवानपुर एवं अन्य क्षेत्रों से चोरी की युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ मोटरसाइकिल और एक स्कूटी छापुर के समीप एक मुर्गिफार्म से बरामद की। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना का खुलासा करने वाली टीम में सीओ अभय सिंह थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल उप निरीक्षक शहजाद अली,प्रवीन रावत, प्रकाश राणा,नरेंद्र सिंह तोमर,सुनील रावत,सन्त सिंह जियाल, कॉन्स्टेबल संदीप राणा,अजीत तोमर,सुधीर चौधरी,भाव सिंह चौहान शामिल रहे।