मनसादेवी उड़नखटोला रोपवे खोलने की मांग को लेकर एक बार फिर धरना प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार में उषा ब्रेको कंपनी द्वारा संचालित मनसा देवी उड़न खटोला पिछले 4 माह से कोरोना संक्रमण आपदा काल के चलते बंद है।मनसा देवी उड़ान खटोला बन्द होने के कारण आज हरिद्वार के व्यापारी सड़कों पर उतरे और सांकेतिक रूप से धरने पर बैठकर नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।वही व्यापारियों ने जनहित में जल्द से जल्द मनसा देवी उड़न खटोला को चलाये जाने की मांग करी है।भारी संख्या में धरने पर बैठे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनसा देवी उड़न खटोला खोले जाने की मांग की।
आपको बता दें कि पिछले करीब 4 माह से कोरोना संक्रमण आपदा काल के चलते मनसा देवी उड़न खटोला को सुरक्षा के दृष्टिगत शासन प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था।जोकि अभी तक खोला नहीं गया है।मनसा देवी उड़न खटोला बंद होने से हजारो की संख्या में स्थानीय लोग बेरोजगार हो गए हैं।इन लोगों की आजीविका का मनसा देवी उड़न खटोला जरिया है।रोपवे उड़न खटोला बंद होने की वजह से सैकड़ों लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।वही हरिद्वार आने वाले दिव्यांग जनों को भी मनसा देवी दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।