महानिर्वाणी अखाड़े की निकली भव्य पेशवाई

महानिर्वाणी अखाड़े की निकली भव्य पेशवाई

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं कुंभ में सभी अखाड़ों द्वारा भव्य रूप से नगर में प्रवेश किया जा रहा है घोड़े हाथी ऊंट पर सवार नागा सन्यासी और साधु संत लोगों में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं सभी अखाड़े पेशवाई के माध्यम से अपनी अपनी छातियों में प्रवेश कर रहे हैं निरंजनी जूना अग्नि और किन्नर अखाड़ा औऱ आनंद अखाड़े श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के बाद आज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़े की भव्य पेशवाई हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर जो पूरे हरिद्वार का भ्रमण करते हुए पेशवाई श्री यंत्र मंदिर, बूढ़ी माता तिराहा जगजीतपुर, सती कुंड, देश रक्षक औषधालय तिराहा से थाना कनखल, सर्राफा बाजार, चौक बाजार कनखल, पहाड़ी बाजार होते हुए अखाड़े की छावनी में जाकर समाप्त होगी पेशवाई में हाथी घोड़े और ऊंट फूलों की वर्षा और कई सुंदर-सुंदर झांकियां भी है और बड़ी संख्या में साधु संत नागे संत शामिल हुए की भव्य पेशवाई निकल रही है जिसमें नागा सन्यासी और साधु संत लोगों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं जगह-जगह साधु संतों का स्थानीय निवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है

श्री महंत रविंद्रपुरी सचिव पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा का कहना है कि आज पंचायती आनंद अखाड़े का नगर प्रवेश है आज पेशवाई में अखाड़े के सभी नागा सन्यासी महामंडलेश्वर और साधु संत कुंभ मेले में पेशवाई के माध्यम से प्रवेश कर रहे हैं यह हरिद्वार के लिए भी सौभाग्य का विषय है क्योंकि देश का भ्रमण कर साधु संत हरिद्वार कुंभ मेले में आए हैं और लोगों को उनका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है कुंभ मेले की शुरुआत में सभी अखाड़ों के नागा सन्यासी रमता पंच देश भर का भ्रमण कर कुंभ नगरी पहुंचते हैं और भव्य रुप से नगर का प्रवेश करते हैं उसी को पेशवाई कहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *