मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने किया गंगा पूजन,कहा अबकी बार 60 पार दुबारा उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा हरिद्वार
हरिद्वार
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन पहुँच कर अपना हरिद्वार विधानसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर सीट से विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर सीट से विधायक सुरेश राठोर अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इसके लिए आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। नामांकन करने जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने हरकी पौड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मदन कौशिक के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर आश्वस्त नजर आए मुख्यमंत्री के अनुसार इस बार उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार आने का दावा भी किया।
हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक चौकी पिछली चार बार से हरिद्वार सीट पर विधायक रहे हैं।उनका नामांकन दाखिल करने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं।इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर सीट से विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर सीट से सुरेश राठौर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया जाता है इसीलिए हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की है और आशीर्वाद लिया।इस दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत पर आश्वस्त नजर आए उन्होंने कहा कि इस बार 60 पार का संकल्प लेकर भाजपा उत्तराखंड की जनता के बीच में गई है।निश्चित तौर पर उत्तराखंड की जनता ऐसी सरकार बनाएगी जो केंद्र में मोदी जी की सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड को विकास पथ पर अग्रसर करेगी।वही हरीश रावत पर बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे और इस बार रामनगर चुनाव लड़ने गए हैं।
दक्ष मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि वह आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले भगवान शिव और मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे है।शिक्षा बेरोजगारी महंगाई और उत्तराखंड की विभिन्न छोटी-मोटी समस्याएं इस बार भाजपा के चुनाव में मुद्दे रहने वाले हैं।इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी तारीफ पार्टी की जमकर तारीफ करते नजर आए।वहीं उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा उत्तराखंड मैं पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतकर सरकार बनाने जा रही है।